Thursday, November 23, 2017

HOW TO BECOME SUCCESSFUL BUSINESSMEN [ सफल बिजनेशमेन कैसे बने ]

HOW TO BECOME SUCCESSFUL BUSINESSMEN 
 [ सफल बिजनेशमेन कैसे बने 
अगर आप सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो कभी भी दुनिया की मत सुनो, खास तौर से अपनी संबंधियों और अपने अभिभावकों की तो बिल्कुल न सुने सफल होने के लिए रिश्क लेने की क्षमता होनी चाहिए। फेल होना आपकी असफलता नहीं है बल्कि आपकी सफलता की कहानी है। एक अच्छा व्यक्तित्व ही सफल बिजनेसमैन बन सकता है। हम जो भी सीखते हैं अपने अनुभवों से सीखते हैं इसलिए सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप सकारात्मक माहौल का निर्माण करें और नेगेटिव विचारों से दूर रहें। 

* अच्छा व्यक्तित्व पाने और सफल बिजनेसमैन बनने के लिए जो गुण होने चाहिए इस प्रकार हैं। 

1. काम वही करे जो आपको पसंद हो 
सफल होने के लिए जरूरी है वही काम करें जिसमें आपको खुशी मिले अगर अच्छा ना लगे तो मत करें। यह बात बिल्कुल सिंपल है कि जिस काम में आप का मन न लगे उस काम को नहीं करना चाहिए। कोई भी काम आप को दूसरों की इच्छा से नहीं करना चाहिए बल्कि अपने दिल की सुनी चाहिए। बे-मन से काम करने में समय अधिक लगता है और काम करते समय आपका मन इधर उधर भटकता है जिस कारण आप उस काम को ठीक से नहीं कर पाते हैं। 

2. अपनी बात को स्पष्ट कहे 
अपनी बात को स्पष्ट कहे, हर वाक्य के दो या अधिक अर्थ हो सकते हैं, इसलिए अपनी बात को साफ साफ कहना चाहिए, जिससे सामने वाले को वही बात समझ आए तो आप उसे कहना चाहते हैं। जब आप अपनी तरफ से बात रखते हैं तो सामने वाले को बात समझ आती है। सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपके अंदर होना बेहद जरूरी है। 

3. लोगों को खुश करने वाले न बने 
आपने दुनिया में सभी को खुश करने के लिए नहीं लिया है। ऐसा करने से आप दूसरों के लिए जीने लगते हैं। हर किसी को खुश करने की चिंता में कोई फायदा नहीं है, क्योंकि आप चाहे जितना अच्छा काम करें कोई ना कोई उस में कमी ढूंढ ही लेगा। इसलिए हमेशा अपने दिमाग से काम कीजिए और अपने दिल की सुनो। 

4. सबसे जरुरी है सेल्फ-रिस्पेक्ट 
सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपनी बुराई ना करें। अगर आप अपना सम्मान नहीं करते हैं तो दूसरे लोग भी आप का आदर नहीं करेंगे। जब आप मे सेल्फ-रिस्पेक्ट होगी तभी आप दूसरों से सम्मान हासिल कर पाएंगे। कभी अपने बारे में बुरा ना बोलिए और अपनी क्षमता को कम ना आंके। क्योंकि जब तक आप खुद को आजमा आएंगे नहीं तब तक आपको अपनी काबिलियत समझ नहीं आएगी। 

5. सपने देखना मत छोड़े 
जीवन में कुछ बनने के लिए जरूरी है कभी भी सपने देखना मत छोड़ो। सपनो के बिना आपका जीवन उद्देश्य हिन् होता है और अगर सपने देखे तो उन्हें पूरा करने का अर्थात प्रयास करें।  आपके सपनों को पूरा करके ही आप सफल बिजनेसमैन बन कर जीवन को सार्थक बना सकते हैं। 

6. स्पष्ट मना करना सीखे 
जब आपको कोई बात पसंद ना हो तो उसे उसी समय मना कर दे। यह प्राकृतिक स्वभाव है कि 2 लोग किसी एक बात पर सहमत नहीं हो सकते हैं। जब आप किसी बात को अस्वीकार करते हैं तो यह आपकी दृढ़ता को दर्शाता है। 

7. नकारात्मकता से दूर रहे 
बिजनेस में सफल होने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप नकारात्मकता से दूर रहें। आधी प्रॉब्लम तो तभी खत्म हो जाएंगी जब आप नेगेटिवि से दूर रहेंगे। नकारात्मक विचार आपको उस हद तक निराश कर सकते है की जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की हो। इसलिए सकारात्मक लोगों के बीच में आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। 

तो दोस्तों कोई भी नया बिजनेस शुरु करने से पहले आप एक बार इन बातों पर जरूर गौर करें अगर आपको पसंद आए तो शेयर जरूर करें।