Wednesday, December 20, 2017

WEB DESIGN BUSINESS IN HINDI | वेब डिजाइन बिजनेस कैसे करे

WEB DESIGN BUSINESS IN HINDI | वेब डिजाइन बिजनेस कैसे करे

               
वेब डिजाइन का बिजनेस क्यों करना चाहिए ? 
                दोस्तों, आज बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी तक हर कंपनी हर छोटी दुकान से लेकर बड़ा चौराहा अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है। यही वजह है कि मार्केट में वेब डिजाइनिंग की बहुत डिमांड है। तो दोस्तों अगर आप एक महिला हो या पुरुष। एक ही वेब डिजाइन सर्विस प्रोवाइडर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपका ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है। इसे शुरू करने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं है तो केंद्र सरकार द्वारा वेब डिजाइनर को लोन भी दिया जाता है। अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना नहीं आता तो भी परेशान ना हो केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। उनके साथ साथ आपको सब्सिडी देती है। अगर आप शहर में रहते हैं 25% और गांव में रहते हैं तो 10% तक सब्सिडी भी आपको मिल सकती है। 

WHY DO WEB DESINE BUSINESS ?
             Friends, every business from business to ordinary people wants to make their own website from every little shop to big intersection. That is why there is a lot of demand for web designing in the market. So friends if you are a woman or a male. The same web design service provider can earn very good money. You do not have to have much to read in this business. If you do not have the money to start it, the central government is also given a loan to the web designer. If you do not want to design a website, then you are not troubled by the central government's training. Along with them you subsidize. If you live in the city 25% and live in the village then you can get even 10% subsidy.


वेब डिजाइनिंग काम कैसे करता है ?
              अब जिन लोगों को नहीं पता कि खुद की वेबसाइट से पैसे कैसे आएंगे उन्हें बताना चाहूंगा अगर आपकी कोई वेबसाइट है और आप लोगों को कोई जानकारी दे रखी है तो लोग Google में सर्च करेंगे। एग्जाम के लिए किसी ने Google में सर्च किया और आपने अपनी वेबसाइट पर वह इनफार्मेशन डाल रखी है तो Google उनको आपकी वेबसाइट पर भेज देगी। इसके लिए आपको डॉलर में कमाई मिलती हैं। जिस कारण भारतीय मुद्रा में वह एक बड़ी रकम बन जाती है।  

HOW TO WORK WEB SITE ?
             Now people who do not know how to get money from their own website, I would like to tell them if you have a website and you have given information to people, then people will search on Google. Someone has searched for Google for the Exam and you have put that information on your website, then Google will send them to your website. For this, you get earnings in dollars. That is why it becomes a huge amount in Indian currency.

वेब डिजाइन से कैसे कमाएंगे ?
                 अब वेब डिजाइन सिखने का दूसरा फायदा आपको यह होगा कि आप दूसरे लोगों कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाकर उससे इस काम के पैसे ले सकते हो। जैसे किसी स्कूल किसी दुकान या कंपनी की वेबसाइट बनाकर उसके बदले आप उनसे बहुत अच्छा पैसा ले सकते हो। एक अच्छी प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन करने के 15 से लेकर 20 हजार तक आसानी से मिल जाते हैं। आज के मार्केट में यही रेट चल रहा है आगे आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है। तो दोस्तों अगर आपने 1 महीने में तीन या चार वेबसाइट भी लोगों को बना कर दी तो आप आराम से महीने के एक या दो लाख कमा लेंगे। 

HOW TO EARN BY WEB DESINE ?
              Now the second benefit of learning web design will be that you can make a website for other companies and take money for this work. Like a school, you can make a great money from a shop or a company by creating a website or company. Designing a good professional website is easily available from 15 to 20 thousand. This rate is going on in today's market, and further increases in the coming time. So friends, if you have created three or four websites in 1 month then you will earn a lakh or two lakhs of comfort.


इस बिजनेस के बारे में और बाते डिटेल में जानना चाहते हो तो इस विडिओ के देख ले।

            


            



अगर आपको हमारी पोस्ट (POST) अच्छी लगे और यह जानकारी किसी ओर के भी काम में आ सकती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को #Share करे।  
ध्यानवाद>>>> 

2 comments: